
कांग्रेस-बीजेपी के बीच 'मुहावरा वार', राहुल गांधी की 'गुगली' पर प्रकाश जावडेकर ने यूं लगाया 'जवाबी शॉट'
NDTV India
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले देश की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानवार तेजी पकड़ता जा रहा है. दोनों ही पक्षों के नेता चुटीले वार करते हुए एक-दूसरे पर बढ़त बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में दूसरे पक्ष पर आरोप तो लगाए ही जा रहे हैं, कहावतों और मुहावरों के जरिये भी उन पर हमला बोला जा रहा है.
Assembly elections 2021: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले देश की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच 'बयानवार' तेजी पकड़ता जा रहा है. दोनों ही पक्षों के नेता चुटीले वार करते हुए एक-दूसरे पर 'बढ़त बनाने' की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में दूसरे पक्ष पर आरोप तो लगाए ही जा रहे हैं, कहावतों और मुहावरों के जरिये भी उन पर हमला बोला जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के बीच इस 'ट्वीट वार' या दूसरे शब्दों में कहें तो 'मुहावरे वार' का देश की जनता और राजनीतिक विश्लेषक ने हाल ही में खूब मजा लिया.More Related News