![कांग्रेस पर भड़के राम विलास वेदांती, बोले- अराजकता फैलाने में चीन का साथ दे रहे राहुल गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/22072416/2-not-advani-i-incited-mob-to-raze-babri-mosque-ex-bjp-lawmaker-vedanti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कांग्रेस पर भड़के राम विलास वेदांती, बोले- अराजकता फैलाने में चीन का साथ दे रहे राहुल गांधी
ABP News
राम विला वेदांती ने कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. वेदांती ने कहा कि चीन देश में अराजकता फैला रहा है और कांग्रेस उसका साथ दे रही है.
Ram Vilas Vedanti on Congress: राम मंदिर (Ram Mandir) न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास वेदांती ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. वेदांती ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. वेदांती ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि देश में शांति और स्थिरता रहे. जहां-जहां भी प्रियंका और राहुल जा रहे हैं, वहां आतंकवाद फैलता जा रहा है. वेदांती ने कहा कि चीन हमारे देश में अराजकता फैलाने में लगा हुआ है. ये कांग्रेसी गद्दारी कर देश में अराजकता फैलाने के लिए चीन का साथ दे रहे हैं.
बता दें कि वेदांती दशहरा पर निकलने वाली राम विजय यात्रा में शामिल होने के लिए इटावा आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2017 की ही तरह 2022 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. दुनिया की कोई ताकत उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने से रोक नहीं सकती. प्रदेश की रामभक्त जनता ने बीजेपी का काम देख लिया है.