कांग्रेस ने PMGKY की अवधि बढ़ाने को बताया 'आर्थिक बदहाली का संकेत', CBI और ED को बताया BJP का 'मोदी-अस्त्र'
AajTak
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पीएम गरीब कल्याण योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. उनकी यह ताजा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख और पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एमपी कांग्रेस का इलेक्शन एंथेम जारी करने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बीजेपी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बताय दिया. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली को लेकर नया कानून बनाया है और हम वादा करते हैं कि केंद्र में अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम इस कानून में बदलाव करेंगे.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की. कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY) को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. यहां यह याद करने वाली बात है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सितंबर 2013 में संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का बार-बार विरोध किया था. PMGKY और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम है जो पहले से ही 80 करोड़ भारतीयों को कवर करता है.'
'पीएम ने खाद्य सुरक्षा-मनरेगा पर अपने स्टैंड से यू टर्न ले लिया'
जयराम रमेश ने आगे कहा, 'यह प्रधानमंत्री के U-टर्न का एकमात्र उदाहरण नहीं है. मनरेगा को लेकर भी उन्हें अपना स्टैंड बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जो महामारी के दौरान जीवनरक्षक साबित हुई. उनकी यह ताजा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. अधिकांश भारतीयों की आय उस तरह से नहीं बढ़ रही है जिस तरह आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.'
'तेलंगाना, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस जीत रही'
जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी एंथम जारी करते हुए कहा, 'तेलंगाना, एमपी और राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकली थी और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बन रही है. छत्तीसगढ़ से भले ही भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकली थी, लेकिन कांग्रेस वहां भी चुनाव जीत रही है.'
संभल के जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर बवाल और आगजनी होने के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि 'जब सर्वे हो चुका था तो दोबारा क्यों कराया, वो भी सुबह सुबह, कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है. ये इसलिए कराया गया है ताकि चुनाव पर कोई सवाल न पूछ सके.
JLKM vs AJSU in Jharkhand Polls: जेएलकेएम ने राज्य की 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और उसे जीत सिर्फ एक सीट पर मिली. लेकिन उसने कम से कम 14 सीटों पर चुनाव परिणाम प्रभावित किया, जिसका बड़े पैमाने पर इंडिया ब्लॉक को फायदा हुआ. दूसरी ओर, कुर्मी समुदाय (ओबीसी) का प्रतिनिधि होने का दावा करने वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 231 वोटों के मामूली अंतर से केवल एक सीट जीतने में सफल रही.
Jharknahd Poll Results: इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआईएमएल शामिल हैं. झामुमो ने अकेले 34, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और सीपीआईएमएल ने 2 सीटें जीती हैं. जबकि एनडीए में बीजेपी, आजसू, जदयू और लोजपा शामिल हैं. बीजेपी को 21 सीटें मिलीं. जबकि जदयू, लोजपा और आजसू के खाते में 1-1 सीटें गईं.
झारखंड: 26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, राहुल-केजरीवाल-ममता समेत ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी है.झामुमो नीत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतीं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को महज 24 सीट से संतोष करना पड़ा.