
कांग्रेस ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी को बनाया अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष, सप्तगिरि उलका समेत 5 सचिव नियुक्त
ABP News
कांग्रेस ने सांसद सप्तगिरि उलका समेत पांच नेताओं को अलग-अलग राज्यों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन सचिवों की नियुक्ति की.
कांग्रेस ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रतापगढ़ी की नियुक्ति की. प्रतापगढ़ी ने नदीम जावेद का स्थान लिया है. इमरान प्रतापगढ़ी पेशे से शायर हैं और पिछले कई चुनावों में वह कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका भी निभा चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वह मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.More Related News