![कांग्रेस ने लगाया 'बिटिंग द रिट्रीट' से बापू की पसंदीदा धुन 'अबाइड विद मी' हटाने का आरोप, बीजेपी ने दिया यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/e652ddd4f4866ad7c381d79cad243718_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कांग्रेस ने लगाया 'बिटिंग द रिट्रीट' से बापू की पसंदीदा धुन 'अबाइड विद मी' हटाने का आरोप, बीजेपी ने दिया यह जवाब
ABP News
कांग्रेस ने बापू की पसंदीदा धुन ‘अबाइड विद मी’ को इस साल के ‘बीटिंग रिट्रीट’ से हटाए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह राष्ट्रपिता की विरासत को मिटाने का एक और प्रयास है.
नई दिल्ली: देश में कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर गांधी को लेकर घमासान शुरू हुआ. इस विवाद के केंद्र में है एक धुन जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार शुरू हुआ है. दरअसल गणतंत्र दिवस के बाद होता 'बिटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम होता है, जो गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है. 29 जनवरी को होने वाला ये समारोह विवाद में है और इस विवाद की वजह एक धुन है. उस धुन का नाम है - 'अबाइड विद मी'.
इस धुन को लेकर देश में सियासी घमासान मचा है. ये धुन आपको इस बार बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में सुनाई नहीं देगी. कांग्रेस का कहना है कि ये धुन महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन है. आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है.