कांग्रेस ने भाजपा को ‘भारतीय जासूस पार्टी’ बताया, गृहमंत्री को बर्ख़ास्त करने की मांग
The Wire
इज़रायली स्पायवेयर पेगासस के ज़रिये राहुल गांधी समेत कई प्रमुख हस्तियों, पत्रकारों आदि की कथित तौर पर जासूसी किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस के अलावा अन्य दलों ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है. सरकार ने अपने स्तर पर ख़ास लोगों पर निगरानी रखने संबंधी आरोपों को ख़ारिज किया है. भाजपा ने कहा कि पेगासस से पार्टी या सरकार को जोड़े जाने का एक भी साक्ष्य नहीं है. अमित शाह ने जासूसी के आरोपों को लेकर कांग्रेस और वैश्विक संगठनों पर साधा निशाना.
मुख्य विपक्षी पार्टी ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए दावा किया कि पेगासस का उपयोग करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कई अन्य विपक्षी नेताओं, मीडिया समूहों और अलग अलग क्षेत्रों के प्रमुख लोगों की जासूसी कराई गई. उसके डर पर हंसी आती है-ये #BharatiyaJasoosParty है। We know what he’s been reading- everything on your phone!#Pegasus https://t.co/d6spyji5NA लाठियां मारों – मुकदमे लगाओ – गोली चलाओ,जासूस संघी तब भी हारे थे, आज भी हारेंगे..#BhartiyaJasoosParty pic.twitter.com/PMeENjgNjS .. के निजता के अधिकार को कई स्तर पर नुकसान पहुंचाएगा। 2/2 छुप-छुप के बातें सुनता है,मोदी जासूसी करता है । मंत्री जी को एक साधारण प्रश्न का उत्तर देना चाहिए: क्या सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर/स्पाइवेयर हासिल किया? फ़ोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है। अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है। We need stronger IT measures that instead of bullying tech platforms to surrender user information, hold the govt accountable and safeguard the privacy & security of each and every Indian! Stop Snooping Modi Jasoos!! Those who broke the story themselves did not claim that a presence of a particular number in the database does not confirm that it is infected with Pegasus. If over 45 countries are using Pegasus, as told by NSO, why is only India being targeted? इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे ‘‘अवरोधक’’ और ‘विघटनकारी’ अपनी साजिशों से भारत को विकास के पथ से नहीं उतार पाएंगे. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2021 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2021 — Srinivas B V (@srinivasiyc) July 20, 2021 — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2021 IYC's Sansad Gehrao against Modi led #PegasusSnoopgate. pic.twitter.com/0O72jQT6DH — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 19, 2021 फ़ोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है। — Satej (Bunty) D. Patil (@satejp) July 19, 2021 न तो ये युवा खामोश बैठेंगे और न ही ये देश तुम्हे कभी माफ करेगा, यही जासूसी कांड तुम्हारी सरकार के कफ़न में आखिरी कील साबित होगी..#BhartiyaJasoosParty pic.twitter.com/hZ5w9QQZRb It is of paramount importance to reveal all facts in front of the nation. IT Minister informed today that lawful interceptions can only be made under Indian Telegraph Act & IT Act 2000. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस मामले को लेकर कटाक्ष भी किया और आरोप लगाया कि भाजपा ‘भारतीय जासूस पार्टी’ है. — Srinivas B V (@srinivasiyc) July 20, 2021 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2021 — Srinivas B V (@srinivasiyc) July 20, 2021 – Shri @rsprasad pic.twitter.com/5exwWitKcR Any form of illegal surveillance isn't possible otherwise: Shri @rsprasad pic.twitter.com/QO98MvtzQ3 — BJP (@BJP4India) July 19, 2021 — BJP (@BJP4India) July 19, 2021More Related News