
कांग्रेस ने बुकलेट में लिखा-मायावती करोड़ों में टिकट बेचती हैं, नाराज बसपा प्रमुख ने दिया यह जवाब...
NDTV India
UP Assembly polls 2022 से पहले कांग्रेस ने एक बुकलेट जारी की है जिसमें लिखा है कि मायावती अटैची में करोड़ो रुपये लेकर पार्टी का टिकट बेचती हैं. कोई और ज्यादा दौलत दे तो पहले का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया जाता है. वे नोटों की माला पहनती थीं जिसमें 18 से 21 करोड़ तक के नोट लगते थे. मायावती इससे बेहद नाराज हैं.
UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Assembly polls 2022) के पहले कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) में ठन गई है. दरअसल, कांग्रेस ने एक बुकलेट जारी की है जिसमें लिखा है कि मायावती अटैची में करोड़ो रुपये लेकर पार्टी का टिकट बेचती हैं. यही नहीं, कोई और ज्यादा दौलत दे तो पहले का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया जाता है. वे नोटों की माला पहनती थीं जिसमें 18 से 21 करोड़ तक के नोट लगते थे. मायावती इससे बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो ऐसी बुरी हालत है कि वह अपनी रैलियों में किराये पर दिहाड़ी मजदूर लाती है.More Related News