
कांग्रेस ने केंद्र की सातवीं वर्षगांठ पर कहा, मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक
The Wire
सरकार की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले सात वर्षों देश ने राष्ट्रीय गौरव के कई क्षणों का अनुभव किया. गृहमंत्री अमित शाह ने शाह ने मोदी को ग़रीबों, किसानों और वंचितों का जीवन स्तर सुधारने और उन्हें मुख्यधारा में लाने का श्रेय दिया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के बीच भाजपा राहत कार्य कर रही है, जबकि विपक्ष पृथकवास में है. शिवसेना ने मोदी सरकार को आत्ममंथन करने की सलाह दी. महाराष्ट्र कांग्रेस ने काला दिवस मनाया.
नई दिल्ली/मुंबई: नरेंद्र मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि यह सरकार देश के लिए हानिकारक है, क्योंकि वह हर मोर्चे पर विफल हुई है और इसने लोगों के भरोसे को तोड़ा है. 7 सालों से – – चौपट सरकार – बेरोजगारी अपरंपार – कमरतोड़ महंगाई की मार – लगातार गरीब की जिंदगी पर वार – धरतीपुत्र किसान पर सत्ता का प्रहार– अर्थव्यवस्था का कर दिया बंटाधार कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-सही नीयत, नीति, निश्चय। मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक है!#7YearsOfModiMadeDisaster pic.twitter.com/SqZuPDlB74 किसानों से दोगुनी आमदनी का झूठा वादा अन्नदाता का अपमान साबित हुआ है। मोदी सरकारच्या सात वर्षात महागाई एवढी वाढली की लोकांचे जगणे मुश्कील झाले, नोटाबंदीने देशातील छोटे, मध्यम, लघु उद्योग बंद पडले, बेरोजगारी प्रचंड वाढली.मोदी सरकारच्या सात वर्षातील काळ्या कारभाराचा अहमदनगर येथे निषेध करण्यात आला. #7yearsOfModiMadeDisaster pic.twitter.com/gqO6s9ogja पिछले 7 सालों में हमने सरकार और जनता से ज्यादा एक देश के रूप में काम किया, एक टीम के रूप में काम किया, ‘Team India’ के रूप में काम किया। #7YearsofSeva pic.twitter.com/um1GalS2H5 Sharing a compilation of the pro-people measures undertaken in the last seven years. #7YearsofSeva https://t.co/pVEuuZmlqR प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण 7 वर्ष पूरे होने पर मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ। इन 7 वर्षों में मोदी जी ने एक ओर देशहित को सर्वोपरी रखकर अपने दृढसंकल्प और सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी नीतियों से गरीब, किसान व वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है तो वहीं दूसरी ओर अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया। #7YearsOfSeva आज जो कोविड वैक्सीन पर हल्ला कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन पर रिसर्च के वक्त भारत के आत्मविश्वास को तोड़ने काम किया। विपक्षी सिर्फ ट्विट करते हुए, टेलिविजन में इंटरव्यू करते हुए दिखते हैं। छींटाकशी करके भाग जाते हैं। पार्टी ने कहा, ‘सच तो यह है कि मोदी सरकार के सात साल, 140 करोड़ लोगों के देश के लिए अथाह पीड़ा, अथाह तबाही और अथाह कष्ट की कहानी है.’ और, 7 सालों बाद सीमा पर अभी भी बाक़ी है प्रतिकार: श्री @rssurjewala #7yearsOfModiMadeDisaster pic.twitter.com/R9j26iD0I7 महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं! — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 30, 2021 आमदनी तो बढ़ी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के 'मितरों' की- किसान के हिस्से तो सिर्फ अत्याचार ही आया है।#7yearsOfModiMadeDisaster pic.twitter.com/s7RhFoVQS2 — Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) May 30, 2021 — Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2021 — Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2021 मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। #7YearsOfSeva — Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2021 इसे भाजपा की वैक्सीन कहते थे।उस समय तरह-तरह के प्रश्न खड़े करने वाले लोग आज वैक्सीन-वैक्सीन चिल्ला रहे हैं।#7YearsOfSeva pic.twitter.com/eeS6pyvSs6 हम इससे चिंतित नहीं होंगे। हम सभी #SevaHiSangathan के मंत्र को मानते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के बताए मार्ग पर चलेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। #7YearsOfSeva pic.twitter.com/WVFY2xrtSw विपक्षी पार्टी ने इस मौके पर सरकार की ओर से की गई सात ‘बड़ी भूलों’ का एक आरोप-पत्र जारी किया है, जिसमें मोदी सरकार द्वारा लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को त्यागने का आरोप लगाया गया है. — Congress (@INCIndia) May 30, 2021 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2021 — Congress (@INCIndia) May 30, 2021 — Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2021 — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021 — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021More Related News