कांग्रेस नेता बोले- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार
ABP News
मसूरी शहर कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
मसूरीः मसूरी शहर में कांग्रेस नेताओं ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इस मौके पर मसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने शिरकत की. उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है. कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. हजारों लोगों की जान चली गई, लेकिन सरकार उससे भी सबक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन सरकार उस पर भी सतर्क नहीं है. इसके अलावा प्रदेश का आपदा प्रबंधन भी पूरी तरीके से फेल है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी की गई उसको लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे. उन्होने कहा कि बारिश होने के बाद जगह जगह पर भूस्खलन और मलबा आने से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस ओर भी आंखें मूंदे बैठी है.More Related News