
कांग्रेस नेता ने इशारों में CM बनने की जताई इच्छा, संजय राउत बोले- ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की बातें अफवाह
ABP News
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इशारों इशारों में सीएम बनने की इच्छा ज़ाहिर की. उनके बयान के बाद संजय राउत ने कहा कि जब तीन पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई, तो उन्होंने फैसला किया था कि उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे.
नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ढाई साल बाद शिवसेना का सीएम बदल दिया जाएगा ये बातें पूरी तरह अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि जब तीन पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई, तो उन्होंने फैसला किया था कि उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. अब अगर कोई इस बारे में बात करता है तो ये कुछ और नहीं महज़ झूठ और अफवाह है. दरअसल महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इशारों इशारों में सीएम बनने की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने एक सभा में कहा कि कार्यकर्ता चाहते हैं मैं भी मुख्यमंत्री बनूं. हालांकि उनके इस बयान पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि सपने देखने का सभी को हक है.More Related News