कांग्रेस नेता खड़गे बोले- पेट्रोल-डीजल टैक्स से केंद्र सरकार ने कमाए करोड़ों रुपये
ABP News
विपक्ष ने महंगाई और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी पर सरकार को घेरने का संकेत दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से अंदाजा लग जाता है.19 जुलाई से संसद का सत्र शुरू हो रहा है.
मुंबई: संसद के आगामी सत्र में हंगामा देखने को मिल सकता है. 19 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र के लिए विपक्ष ने धार देना शुरू कर दिया है. महंगाई और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे संसद में छाए रहेंगे. इसका अंदाजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के तेवर से लग जाता है. उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पेट्रोल कर के रूप में 25 लाख करोड़ रुपये एकत्र कर चुकी है लेकिन इस कोष का इस्तेमाल न तो लोगों के कल्याण के लिए हो रहा है और न ही राज्य सरकारों को दिया जा रहा है. महंगाई, पेट्रोल के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर कड़ेMore Related News