
कांग्रेस नेता की याचिका- कोरोना बढ़ रहा है, 5 राज्यों में टाले जाएं चुनाव, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- आप मंगल ग्रह पर रहते हैं?
ABP News
Coronavirus Omicron Covid-19: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के एक नेता की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से मना कर दिया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के एक नेता की पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से मना कर दिया. कांग्रेस नेता ने इसके पीछे कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के तेजी से फैलने का हवाला दिया था. कोर्ट ने जगदीश शर्मा की याचिका को गैर-जरूरी करार देते हुए पूछा कि क्या याचिकाकर्ता मंगल ग्रह पर रहता है, क्योंकि कोविड-19 के मामले तो घट रहे हैं.
जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'यह एक महत्वहीन याचिका है. आप क्या मंगल ग्रह पर रहते हैं? दिल्ली में अब मामले घट रहे हैं. आप इसे वापस लीजिये वरना हम खारिज कर देंगे.' इसके बाद याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका वापस ले ली. शर्मा ने याचिका में कोविड की तीसरी लहर और ओमीक्रोन संक्रमण का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था.