
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा - ॐ के उच्चारण से योग ज्यादा शक्तिशाली नहीं हो जाएगा, बाबा रामदेव ने किया पलटवार
ABP News
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अभिषेक मनु के ट्वीट से नया विवाद पैदा हो गया है. सिंघवी ने ट्वीट किया ''ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी.'' बाबा रामदेव ने सिंघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ईश्वर –अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान
नई दिल्लीः दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में भी कई जगह पर इससे जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इनमें कई हस्तियां भाग ले रही हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के बाद नया विवाद पैदा हो गया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया ''ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. सिंघवी का ट्वीट सामने आने के बाद बाबा रामदेव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है.''More Related News