कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पार्टी सूत्रों ने दिए संकेत
NDTV India
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं. प्रशांत की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुलाकात के एक दिन बाद पार्टी के सूत्रों ने यह संकेत दिया.
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं. प्रशांत की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ मुलाकात के एक दिन बाद पार्टी के सूत्रों ने यह संकेत दिया. सूत्रों ने मंगलवार की इस मुलाकात को राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से 'कुछ बड़ा' और वर्ष 2024 के आम चुनाव के मद्देनज़र उठाया गया कदम बताया.'तीनों गांधी' सोनिया, राहुल और प्रियंका मंगलवार को राहुल के निवास पर हुई इस चर्चा का हिस्सा थे. सूत्रों ने बताया कि बैठक पंजाब या उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर नहीं थी जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था बल्कि यह उससे भी 'कहीं अधिक बड़ी' थी. संकेत है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की रणनीति को तैयार करने में प्रशांत किशोर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.More Related News