कांग्रेस को बड़ा झटका, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक TMC में हुए शामिल
ABP News
Congress in Meghalaya: टीएमसी ने मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. पूर्व सीएम मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के 12 विधायक ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए हैं.
Congress in Meghalaya: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के 12 विधायक TMC में शामिल हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस के 18 विधायक थे. अब मेघालय में मुख्य विपक्षी दल TMC हो जाएगी. दरअसल, दो तिहाई से अधिक विधायक अगल पाला बदलते हैं तो इनपर दल बदल का कानून लागू नहीं होता है. मुकुल संगमा कल 1 बजे शिलॉन्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और टीएमसी में शामिल होने का औपचारिक एलान करेंगे.
लगातार दूसरा दिन है जब टीएमसी ने कांग्रेस को झटका दिया है. मंगलवार को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर टीएमसी में शामिल हो गए थे. बुधवार को ही ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि वह अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विस्तार कार्यक्रम को जारी रखेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी इस दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की कोई योजना नहीं है. दिल्ली आने पर ममता बनर्जी सोनिया गांधी से मुलाकात करती रही हैं.