
कांग्रेस को पटरी पर लाने की तैयारी? सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, बड़े नेताओं समेत प्रशांत किशोर भी पहुंचे
ABP News
कांग्रेस की एक अर्जेंट मीटिंग शनिवार दोपहर 12 बजे बुलाई गई. बैठक सोनिया गांधी के घर पर बुलाई गई है. सूत्रों के अनुसार, इसमें प्रशांत किशोर को भी बुलाया गया है.
कांग्रेस को फिर से पटरी पर लाने के लिए सोनिया गांधी ने शनिवार दोपहर पार्टी की एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई. 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के घर पर दोपहर 12 बजे से शुरू हुई इस बैठक में प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुुईं. हालांकि राहुल गांधी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में प्रशांत किशोर को भी बुलाया गया. इस मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह और अजय माकन जैसे सीनियर लीडर भी शामिल हुए.
2024 के लोकसभा चुनाव और गुजरात चुनाव की तैयारी
More Related News