
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए एचडी कुमारस्वामी बोले- मुसलमानों को अहसास होना चाहिए कि...
ABP News
कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री रह चुके एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस दोबारा सत्ता में कभी नहीं आएगी और भविष्य क्षेत्रीय पार्टियों का है.
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुसलमानों को ‘अहसास होना चाहिए’ कि राज्य की सत्ता में बीजेपी, कांग्रेस की वजह से आई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में कभी नहीं आएगी और भविष्य क्षेत्रीय पार्टियों का है. कुमारस्वामी ने यह दावा हाल में पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में हुए चुनाव और राष्ट्रीय दलों के प्रदर्शन में गिरावट के मद्देनजर किया. जनता दल (सेकुलर) में दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘ इस समय कर्नाटक की सत्ता पर अगर बीजेपी काबिज है तो यह कांग्रेस की वजह से है. मेरे मुसलमान भाइयों को यह समझना चाहिए. अगर बीजेपी राज्य की सत्ता में आई है तो यह जद(एस) की वजह से नहीं आई है.’’More Related News