
कांग्रेस को कोई नहीं हराता, कांग्रेस खुद अपने आपको हराती है : NDTV से बोले मनीष तिवारी
NDTV India
मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में हाल बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने माना कि राज्य में बिजली की समस्या है और पावर प्लांट्स में तकलीफ आई है जिससे जनता को समस्याएं हो रही है लेकिन उम्मीद है कि बिजली की समस्या जल्द ही सुधर जाएगी.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में पाटी के सभी पक्षों से सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया है. NDTV से बात करते हुए तिवारी ने पंजाब में पार्टी की कांग्रेस इकाई में कलह के मुद्दे पर भी विचार जताए, हालांकि वे पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के जुड़े मसले को लेकर सीधे तौर पर बोलने से बचते रहे. तिवारी ने कहा, 'मुझे कांग्रेस में चालीस साल हो गए. मेरा मानना है कि कांग्रेस को कोई और नहीं हराता, कांग्रेस खुद को हराती है.'More Related News