
"कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत, समझना चाहिए दिक्कत कहां है" : प्रशांत किशोर
NDTV India
टीएमसी का चुनाव अभियान तैयार करने वाले प्रशांत किशोर ने कहा, वे (कांग्रेस) प्रशांत किशोर या अन्य लोगों द्वारा सुझाए गए तरीकों पर काम करने के लिए तैयार नहीं है. वे मेरी कार्यशैली के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं होंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि यह एक समस्या है और उसे इस समस्या के बारे में कुछ करना चाहिए.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत सभी विपक्षी पार्टियों के लिए एक संदेश है कि "वे भी बीजेपी के खिलाफ खड़ी हो सकती है और उसे कड़ी टक्कर दे सकती हैं." टीएमसी का चुनाव प्रचार अभियान तैयार करने वाले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर एनडीटीवी से कहा, "कांग्रेस 100 साल पुरानी पार्टी है और उनका काम करने का अपना तरीका है."More Related News