
कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?
ABP News
Election Result 2022: विधानसभा नतीजों पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनमत स्वीकार्य है.
Election Result 2022: पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. किसी भी राज्य में पार्टी सरकार बनाती नहीं दिख रही है. नतीजों पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनमत स्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ''जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.''
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में कांग्रेस मात्र दो सीटों पर आगे है. वहीं उत्तराखंड में 18, पंजाब में 18, गोवा में 11 और मणिपुप में चार सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को पंजाब में सत्ता गंवानी पड़ी है. यहां कुल 117 सीटों में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.