कांग्रेस के वॉर रूम में यूपी की हार पर मंथन, प्रियंका गांधी ने सिपहसालारों के साथ भविष्य की रणनीति पर की चर्चा
ABP News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली है. हार के क्या कारण रहे, इसे लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव पर समीक्षा बैठक ली.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली है. हार के क्या कारण रहे, इसे लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव पर समीक्षा बैठक ली. कांग्रेस के वॉर रूम में हुई इस समीक्षा बैठक में यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमको पूरी ईमानदारी से इन चुनावों की समीक्षा भी करनी है और आगे की रणनीति भी बनानी है.
इससे पहले रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी शिकस्त के कारणों और आगे की रणनीति पर चर्चा की थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक पार्टी मुख्यालय में चार घंटे से अधिक समय तक चली थी. बैठक में सोनिया गांधी के अलावा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य नेता शामिल हुए.