
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीस ICU में भर्ती, योग करते वक्त गिरने से मस्तिष्क में लगी अंदरूनी चोट
ABP News
Oscar Fernandes Admitted To Hospital: परिवार के मुताबिक 80 साल के ऑस्कर फर्नांडीस का रविवार सुबह योग करते हुए समय संतुलन बिगड़ गया था, जिस वजह से वो गिर गए.
Oscar Fernandes Admitted To Hospital: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस को कर्नाटक के मंगलुरू में एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनके एक सहयोगी के मुताबिक ऑस्कर फर्नांडीस योग करने के दौरान गिर गए थे. बताया जा रहा है कि फर्नांडीज़ को गिरने की वजह से मस्तिष्क में अंदरूनी चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. योग करते वक्त बिगड़ा संतुलन, गिर पड़े ऑस्कर फर्नांडीज़More Related News