"कांग्रेस के पतन के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार" : असम में पार्टी छोड़ने वाले विधायक का लीडरशिप को कड़ा संदेश
NDTV India
रूपज्योति कुर्मी ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, मैं एक कांग्रेस परिवार में पैदा हुआ, हम कांग्रेस की संस्कृति में पले-बढ़े हैं. मैं पोस्टर लगाया करता था. बैठकों में चाय दिया करता था. मेरी मां एक मंत्री थीं... मैं कांग्रेस का सिपाही रहा हूं. इस वजह से यह फैसला लेना मुश्किल था.
असम में आज कांग्रेस को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके सबसे मुखर और अहम विधायक ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने की घोषणा की. वह सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे. रूपज्योति कुर्मी ने शिकायत की है कि कांग्रेस ने युवा नेताओं की बात सुनना बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राहुल गांधी को ऐसे ही महत्व देती रही तो पार्टी को पतन हो जाएगा. चार बार के विधायक कुर्मी ने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है. इसके तुरंत बाद, कांग्रेस ने उनके निष्कासन की घोषणा की.More Related News