
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- हम सदन में हवा खाने नहीं आते तो अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब
NDTV India
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी दो वर्ष तक अपना अध्यक्ष न चुन पाए. जिसके सांसद अपनी ही सरकार बिल फाड़ दें. जो पार्टी सदन न चलने दें. जो सड़क पर भी करने में लोग शर्म महसूस करते हैं वो सदन में किया जाए, सोचिए लोकतंत्र को शर्मसार किया जा रहा.
संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. लोकसभा की कार्यवाही को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury ) ने कहा कि सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लेकर विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश की है. पेगासस जासूसी, किसान कानून और महंगाई पर चर्चा करें. पेट्रोल के दामों पर गुहार लगाने के बावजूद सरकार चर्चा से बची. पेगासस पर फ्रांस और इजराइल की सरकार जांच कर रही है. हर जगल हलचल मच रही है. समाज के हर वर्ग के खिलाफ इसका बेजा इस्तेमाल हो रहा है. हमने सदन में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी. जायज मांग थी. नाजायज नहीं थी.More Related News