![कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं सोनू सूद? दिया ये जवाब](https://c.ndtvimg.com/2021-08/hoklvnb8_sonu-sood_625x300_24_August_21.jpg)
कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं सोनू सूद? दिया ये जवाब
NDTV India
एक बार फिर सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है. एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रही है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मुश्किल दौर में अब तक हजारों लोगों की मदद करके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) काफी लोगों का दिल जीत चुके हैं. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर जरूरी दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर या अस्पतालों में बेड का इंतजाम करने की बात हो, हर चीज में सोनू सूद और उनकी टीम ने बढ़ चढ़कर काम किया. कोरोना संकट के दौर में वह जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे. हालांकि, उनके कई आलोचकों ने उनकी इस मानवीय पहल को राजनीति (Politics) में एंट्री से जोड़ने का प्रयास. कई बार उनके राजनीति में जाने की खबरें भी आईं. हालांकि, अभिनेता ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है.More Related News