
कांग्रेस का हल्लाबोल: राहुल गांधी बोले महंगाई की मार से जनता परेशान, जानें किसने क्या कहा
ABP News
कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ आज से देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हुआ है जो अगले राज्यस्तरीय से लेकर ब्लॉक स्तरीय लेवल तक चलाया जाएगा.
आज से मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हुआ है जो अगले एक हफ्ते तक राज्यस्तरीय से लेकर ब्लॉक स्तरीय लेवल तक चलाया जाएगा. 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' के तहत रसोई गैस सिलेंडर के कटआउट लगाकर संसद के सामने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेसी सांसदों ने देश में डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ मोर्चा खोला है.
इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य सांसद शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है. हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें. पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा.