कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की परंपरा खत्म हो गई: सुशील कुमार शिंदे
ABP News
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को समझाने के लिए महाजन की बहस, परिचर्चा और महाराष्ट्र कांग्रेस की पत्रिका 'शिदोरी' में उनके लेख कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हैं.
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि संगठन की विचारधारा और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के वास्ते अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की उनकी पार्टी की लंबे समय से चली आ रही परंपरा खत्म हो गई है और यह जानना मुश्किल है कि अभी हम कहां खड़े हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रमों और नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के वास्ते अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की रही है. उन्होंने कहा, 'यह प्रक्रिया रुक गई है और मुझे इसके बारे में अच्छा नहीं लग रहा है. यह जानना मुश्किल है कि हम अभी कहां खड़े हैं.'More Related News