कांग्रेस कर रही लोकसभा में पार्टी के नए नेता की तलाश, लेकिन ये है 'ट्विस्ट'
NDTV India
चौधरी को पद से हटाने को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एक आदमी एक पद नियम को अब सख्ती से लागू किया जाएगा.
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की जगह लोकसभा में किसी और को पार्टी नेता बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, जिन जी-23 नेताओं ने पिछले साल सोनिया गांधी को विस्फोटक खत लिखा था, उन्हें इस पद का दावेदार माना जा रहा है. सूत्रों ने साथ ही कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में पार्टी के नेता नहीं होंगे. संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा. इस पद के लिए जिन्हें सबसे ज्यादा दावेदार माना जा रहा है, उनमें शशि थरूर और मनीष तिवारी हैं. सूत्रों का कहना है कि गौरव गोगोई, रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तम कुमार रेड्डी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.More Related News