कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके सुबल भौमिक त्रिपुरा में अब टीएमसी का झंडा करेंगे बुलंद
ABP News
बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में रहकर काम कर चुके सुबल भौमिक त्रिपुरा में अब टीएमसी का झंडा बुलंद करेंगे. टीएमसी नेताओं के समक्ष उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली और मौजूदा सरकार पर हमला बोला.
अगरतलाः त्रिपुरा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सुबल भौमिक समेत कई अन्य नेताओं ने गुरुवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान मौके पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पश्चिम बंगाल के मंत्रियों बी बसु और मोलॉय घटक मौजूद थे. इन नेताओं ने सुबल भौमिक को पार्टी का झंडा सौंपा. टीएमसी में शामिल होने से पहले सुबल भौमिक कांग्रेस और उसके पहले बीजेपी में भी रह चुके हैं. भौमिक त्रिपुरा बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि भौमिक के टीएमसी में शामिल होने के बाद राज्य में पार्टी और मजबूत होगी.More Related News