
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर समेत कई पार्टी नेताओं ने निर्वाचन सूची सार्वजनिक करने की मांग उठाई
The Wire
पार्टी अध्यक्ष पद के आगामी चुनाव में उतरने पर विचार कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और असम के पार्टी सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर उनसे निर्वाचक मंडल की सूची प्रकाशित करने की मांग की है. कई अन्य पार्टी नेता भी चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात कहते हुए यह मांग उठा चुके हैं.
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर उनसे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद के आगामी चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची प्रकाशित करने की मांग की है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, थरूर के साथ ही असम नागांव से सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने भी मिस्त्री को पत्र लिखकर निर्वाचन सूची सार्वजनिक करने की मांग की है.
उन्होंने ऐसे समय में पत्र लिखे हैं जब निर्वाचन सूची सार्वजनिक करने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ रही है और पार्टी के भीतर इस पर बहस तेज हो गई है.
बोरदोलोई ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हां, मैंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभी आशंकाओं को दूर करने और चुनाव प्रक्रिया में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन सूची को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है.’