क़ुतुब मीनार से गणेश की दो मूर्तियां हटाना चाहता है सरकारी विभाग- प्रेस रिव्यू
BBC
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से कु़तुब मीनार के परिसर में लगी हिंदू देवता गणेश की दो मूर्तियों को हाटने के लिए कहा है.
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से कु़तुब मीनार के परिसर में लगी हिंदू देवता गणेश की दो मूर्तियों को हाटने के लिए कहा है.
अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार के मुताबिक एनएमए के अध्यक्ष ने कहा कि ''ये मूर्तियां जहां पर लगी हैं, वो अपमानजनक है...''और उन्हें राष्ट्रीय संग्रहालय में भेज दिया जाना चाहिए."
पिछले महीने एएसआई को भेजे गए पत्र में एनएमए ने कहा था कि मूर्तियों को राष्ट्रीय संग्रहालय में "सम्मानजनक" स्थान दिया जाना चाहिए, जहां ऐसी प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित करने का प्रावधान हो.
एनएमए और एएसआई दोनों ही संस्कृति मंत्रालय के तहत आते हैं.
अख़बार के मुताबिक एएसआई के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिपण्णी नहीं की है. लेकिन, एनएमए प्रमुख तरुण विजय ने इस पत्र की पुष्टि की है.