क़रीब 10 करोड़ लोगों ने निर्धारित अंतराल के बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली: केंद्र
The Wire
भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की अब तक 103.99 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें से क़रीब 77 फीसदी वयस्कों को पहली डोज़ और सिर्फ 34 फीसदी वयस्कों को ही दोनों डोज़ लग पाई है.
नई दिल्ली: केंद्र ने बीते बुधवार को राज्यों को बताया कि देश भर में लगभग 10.34 करोड़ लोगों ने निर्धारित अंतराल के बाद कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है.
कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच 12 सप्ताह और कोवैक्सीन के लिए चार सप्ताह का अंतराल निर्धारित किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को उठाया और उन्हें दूसरी खुराक के कवरेज में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया.
बैठक में मौजूद सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने बताया है कि पहली खुराक के बाद दूसरी खुराक नहीं लेने वाले इन 10.34 करोड़ में से 85 फीसदी ने कोविशील्ड टीका लगवाया था, जबकि बाकी ने कोवैक्सीन लिया था.