![क़ंदील बलोच हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त बरी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10C09/production/_123271686_p0bp8hk3.jpg)
क़ंदील बलोच हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त बरी
BBC
सोशल मीडिया सेलेब्रिटी और मॉडल क़ंदील बलोच की हत्या के मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने उनके भाई वसीम ख़ान को बरी कर दिया है.
सोशल मीडिया सेलेब्रिटी और मॉडल क़ंदील बलोच की हत्या के मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने उनके भाई वसीम ख़ान को बरी कर दिया है.
वसीम ख़ान को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी. इस पूरे घटनाक्रम के बारे में देखिए इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाएला जाफ़री की यह रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News