कहीं लाडली तो कहीं प्यारी बहना योजना... चुनाव से पहले दिल्ली-हिमाचल ने भी महिलाओं के लिए खोला खजाना
AajTak
चुनावी मैदान में महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ सत्ता के मजबूतीकरण के लिए हर राज्य में महिला सम्मान के नाम पर पैसा देने वाली योजनओं की होड़ है. इसी में अब दिल्ली और हिमाचल प्रदेश भी शामिल हो गए हैं, जहां एक तरफ का बजट कम करके दूसरी तरफ महिलाओं को हर महीने कैश देने वाली योजना शुरु की गई हैं.
प्रसिद्ध कवि जयशंकर प्रसाद की कविता है, 'नारी तुम केवल श्रद्धा हो...' क्या इसी तरह सियासत में सत्ताधारी नारी को केवल वोटर समझते हैं? जहां महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ सत्ता के मजबूतीकरण के लिए हर राज्य में महिला सम्मान के नाम पर पैसा देने वाली योजनओं की होड़ है. इसी में अब दिल्ली और हिमाचल प्रदेश भी शामिल हो गए हैं, जहां एक तरफ का बजट कम करके दूसरी तरफ महिलाओं को हर महीने कैश देने वाली योजना शुरु की गई हैं.
दिल्ली में भी अब 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली ऐसा ऐलान बजट में करने वाला पहला राज्य नहीं. हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि से 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देगी. वहीं कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना चल रही है. यहां गरीब परिवार की महिला मुखिया को हर महीने दो हजार रुपए देने का काम चल रहा है.
मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में लाडली बहना योजना से महिलाओं के खाते में 1250 रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से 21 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने की योजना चलने वाली है. तमिलनाडु में भी 1000 रुपए हर महीने महिलाओं को दिया जा रहा है. कुछ ऐसा ही पश्चिम बंगाल में भी है, जहां लक्ष्मी भंडार योजना में महिलाओं को 1000 हर महीने दिए जा रहे हैं.
देश के नक्शे पर महिलाओं के लिए ये वो स्कीम्स हैं, जिसमें महिला सशक्तीकरण के साथ सत्ता सशक्तिकरण का भरोसा राजनेताओं को हो चला है. क्या यही वजह है दिल्ली में जब एक तरफ हेल्थ बजट पिछले साल के मुकाबले 1057 करोड़ घट गया है तो वहीं महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने वाले ऐलान पर तालियां पीटी जा रही हैं. दिल्ली में 67 लाख महिला वोटर हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने न लोकसभा चुनाव के लिए महिलाओं को साधने का काम किया है बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा है.
दिल्ली में केजरीवाल सरकार की घोषणा
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को पेश 2024-25 के बजट में अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपए देने वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की. इसे लोकसभा चुनाव के बाद लागू करने की बात कही गई है. जनवरी 2024 में चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली में 67 लाख से ज्यादा महिला वोटर्स हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के मुताबिक करीब 45 से 50 लाख महिलाएं स्कीम से लाभांवित होंगी. हालांकि किसी अन्य सरकारी पेंशन की लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को भी इस योजना से बाहर रखा गया है. इनकम टैक्स देने वाली महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी. महिलाएं सेल्फ डिक्लेरेशन यानी स्वत: घोषणा पत्र देकर योजना का लाभ उठा सकेंगी.
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.