![कहीं पार्टी-कहीं कॉलेज, सोशल डिस्टेंसिंग घटते ही फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202102/marriage_distancing_pti-sixteen_nine.jpg)
कहीं पार्टी-कहीं कॉलेज, सोशल डिस्टेंसिंग घटते ही फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर
AajTak
बेंगलुरु की ताजा घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. जहां एक अपार्टमेंट में पार्टी की गई. लोगों ने एन्जॉय किया. कोरोना टेस्ट किया गया तो 103 लोग पॉजिटिव आए. ये ऐसा नंबर जो पिछले कुछ दिनों में देखने-सुनने को नहीं मिला था. सामूहिक तौर पर इतने लोगों का कोरोना पॉजिटिव आना उन दिनों जैसा है जब कोरोना अपने पीक पर था.
भारत में कोरोना की एंट्री को लगभग एक साल हो चला है. टीका आने तक लॉकडाउन जैसे कड़े फैसलों से इस वायरस के संक्रमण से बचने की कोशिशें की गईं अब टीकाकरण के साथ ही नियम भी ढीले पड़ गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को भी कॉर्नर कर दिया गया है. लिहाजा, इसके नतीजे भी नकारात्मक आ रहे हैं और सामूहिक तौर पर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. बेंगलुरु की ताजा घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. जहां एक अपार्टमेंट में पार्टी की गई. लोगों ने एन्जॉय किया. कोरोना टेस्ट किया गया तो 103 लोग पॉजिटिव आए. ये ऐसा नंबर जो पिछले कुछ दिनों में देखने-सुनने को नहीं मिला था. सामूहिक तौर पर इतने लोगों का कोरोना पॉजिटिव आना उन दिनों जैसा है जब कोरोना अपने पीक पर था.![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.