
कहीं आपके ईमेल पर फर्जी आईडी से मेल तो नहीं आया ? मेल चेक करते वक्त बरतें ये सावधानी
ABP News
हमारे ईमेल पर डेली कई ईमेल आते हैं. ऐसे में फर्जी ईमेल का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार हैकर्स आपको फेक ईमेल भेजकर अपना शिकार बना सकते हैं. आपको ये पता होना चाहिए कि कौन सा ईमेल फर्जी है कौन सा नहीं.
पिछले कुछ वक्त से साइबर अपराधी फर्जी ईमेल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हैकर्स लोगों को फेक ईमेल भेजकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसे में आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके पास आने वाले ईमेल में से कौन फर्जी है और कौन नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं. जिससे आप आसानी से फर्जी ईमेल का पता लगा पाएंगे. ईमेल के शब्दों पर दें ध्यान- फेक ईमेल की पहचान मेल में लिखे टेक्स्ट की स्पेलिंग और ग्रामर से भी की जा सकती है. कई बार हैकर्स फर्जी ईमेल में गलत स्पेलिंग लिख देते हैं. जबकि सही ईमेल में स्पेलिंग या ग्रामर की गलती कम होती है.More Related News