
कहानी की डिमांड पर 'लवली लेडी' बने बॉलीवुड के ये टॉप 10 सुपरस्टार
NDTV India
अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक और कमल हासन से लेकर गोविंदा तक ऐसे कई सितारे हैं, जो सुपर सितारा हैसियत को परे रख कर रोल की डिमांड पर औरत या लड़की के किरदार में नजर आए.
रोल की डिमांड हो तो आर्टिस्ट कुछ भी करेगा. शायद यही वजह है कि बड़े बड़े आर्टिस्ट अपनी इमेज से इतर नया किरदार करने में कोई गुरेज नहीं करते. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक और कमल हासन से लेकर गोविंदा तक ऐसे कई सितारे हैं जो सुपर सितारा हैसियत को परे रख कर रोल की डिमांड पर औरत या लड़की के किरदार में नजर आए.More Related News