कहां है भगोड़ा अमृतपाल? पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंककर हुआ फरार, शाहकोट में ट्रेस हुई लास्ट लोकेशन
AajTak
खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह के चलते पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रविवार रात 12 बजे तक कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया है. कई इलाकों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है.
खालिस्तान समर्थित संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह इस वक्त फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश में जुटी है. पंजाब पुलिस का दावा है कि अमृतपाल को आखिरी बार मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा गया था. बीते दिन पंजाब में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से उसके फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी अरेस्ट कर लिया है. पंजाब पुलिस के इस ऑपरेशन में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनसे कि पूछताछ की जा रही है.
खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह के चलते पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रविवार रात 12 बजे तक कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया है. कई इलाकों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है.
शनिवार शान ऐसी खबरें भी आई थीं कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि सिंह को पकड़ा गया था या नहीं. हालांकि मौजूदा स्टेटस यह है कि वह भगोड़ा है और पंजाब पुलिस को उसकी तलाश है.
अभी कहां है अम़तपाल?
इस बीच अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने स्पष्ट कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनका बेटा कहां है. तरसेम ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि अमृतपाल के बारे में कोई सही जानकारी मिल जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके घर में 3 से 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. एक अपडेट यह भी है कि पंजाब पुलिस की कई गाड़ियां अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में लगी हैं. पुलिस के मुताबिक उसकी लास्ट लोकेशन शाहकोट के पास ट्रेस हुई थी.
पुलिस ने बरामद किए कई हथियार
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.