'कहां सावरकर जी और कहां राहुल गांधी...' केंद्रीय मंत्री बोले- उन्होंने देश की गलत छवि पेश की
AajTak
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह के बयान राहुल गांधी ने दिए हैं, उन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता है. वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला किया.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर पुरी ने उनकी जमकर आलोचना की और कहा,'मैंने अंग्रेजी में कुछ कहा (गधा लेकर उसकी घोड़े से रेस करा रहे हैं..) अब आप इसको समझ लीजिए, कहां सावरकर जी और कहां ये (राहुल गांधी).. छोड़ दीजिए इसको.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की गलत छवि पेश की है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
राहुल को आत्ममंथन की जरूरत
पुरी ने कहा, 'जब राहुल गांधी ब्रिटेन गए तो उन्होंने बहुत कुछ बोला. उन्होंने जो बयान दिया उनमें से एक यह था कि देश के बुनियादी लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है. ऐसा बयान देकर वह भारतीय संघ की तुलना यूरोपीय संघ से करते हैं. सबको बोलने की आजादी है. हम सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र हैं... एक स्वतंत्र प्रेस, एक स्वतंत्र न्यायपालिका, कार्यपालिका और बुनियादी अंग प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं..उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है.'
उनकी दादी ने लगाया आपातकाल
पुरी ने कहा कि राहुल गांधी भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल खड़े कर रहे है, जबकि मैं खुद अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं. उन्होंने कहा, 'आप कैसे ऐसा कह सकते हैं.. हमने हाल ही में पूर्वोत्तर में ईसाई बहुमत वाली सीटें जीती हैं. क्या राहुल किसी एजेंडे पर चल रहे हैं ... आप कह रहे हैं कि लोकतंत्र से समझौता किया जा रहा है, लेकिन यह केवल एक बार हुआ, जब उनकी दादी ने 1975 में आपातकाल लगाया था.'
इंडिया टुडे के सवाल पर हरदीप सिंह पुरी: मैंने राहुल गांधी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी भी देखी है. राहुल गांधी इस तरह के बयान देने से पहले बीजेपी से सलाह नहीं लेते हैं.. उस बात के लिए, उन्होंने ब्रिटेन जाने और उस बयान को देने से पहले हमसे बात नहीं की थी...अगर कोई कहता है कि राहुल गांधी हमारे उदीयमान नेता हैं, मैं इसे स्वीकार नहीं करता.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.