कहां गुम हैं 'वॉन्टेड' में सलमान की हीरोइन बनीं आयशा टाकिया? टार्जन से डेब्यू कर मचाया था धमाल
AajTak
साल 2009 में वह सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में दिखाई पड़ीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और इसे आयशा के कमबैक की तरह देखा गया. लेकिन इसके पाठशाला और मोड़ जैसी फिल्में देने के बाद आयशा अचानक जैसे इंडस्ट्री से कहीं गायब सी हो गईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने साल 2004 में अजय देवगन की फिल्म 'टारजन- द वंडर कार' से डेब्यू करके इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी आयशा ने अपने करियर में 'सोचा ना था', 'सलाम-ए-इश्क', 'नो स्मोकिंग' और 'डोर' जैसी तमाम फिल्में की हैं. हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास करिश्मा नहीं दिखा पाईं लेकिन फिर साल 2009 में वह सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में दिखाई पड़ीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और इसे आयशा के कमबैक की तरह देखा गया. लेकिन इसके पाठशाला और मोड़ जैसी फिल्में देने के बाद आयशा अचानक जैसे इंडस्ट्री से कहीं गायब-सी हो गईं. तो सवाल उठता है कि आखिर आयशा अचानक लाइमलाइट से दूर क्यों हो गईं और इन दिनों वह क्या कर रही हैं? बचपन से ही एक्ट्रेस बनने की चाहत रखने वाली आयशा ने जहां बड़ी हिट फिल्में दी हैं वहीं उन्होंने कई बड़ी फिल्मों से हाथ भी धोया है.More Related News