
कहां अटकी है PM Kisan की 8वीं किस्त, 2000 रुपये आपको मिलेंगे या नहीं, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम
Zee News
पीएम किसान (PM kisan samman nidhi) की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द इन किसानों के खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
नई दिल्ली: पीएम किसान (PM kisan samman nidhi) की 8वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द इन किसानों के खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रकम 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. आपको बता दें कि सरकार पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक देती है, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है. आपके खाते में ये रकम इस बीच कभी भी आ सकती है. अगर आप भी एक किसान हैं और इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको भी 2000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी. पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan) योजना से जुड़े 11 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों के खातों में आठवीं किस्त का भुगतान जल्द शुरू होने वाला है.More Related News