कस्तूरबा विद्यालय घोटाला: मेरठ में एबीपी गंगा की पड़ताल, बीएसए ने कही ये चौंकाने वाली बात
ABP News
यूपी के 18 जिलों में कस्तूरबा विद्यालय में 9 करोड़ का घोटाला सामने आया है. इसकी पड़ताल के लिये एबीपी गंगा ने मेरठ स्थित स्कूल की पड़ताल की.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रों के भोजन, दवा और किताबों के लिए 9 करोड़ रुपये निकाले गए. इन 18 जिलों में मेरठ, गाजियाबाद, व बिजनौर शामिल हैं. आरोप ये है कि, ये रकम जब निकाली गई उस समय बच्चे स्कूल व छात्रावास में मौजूद नहीं थे. तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार इतनी मोटी रकम निकालने के पीछे क्या मकसद था. इसकी पड़ताल के लिए एबीपी गंगा की टीम मेरठ व बिजनौर पहुंची और वहां अधिकारियों और अभिभवकों से सच जानने की कोशिश की. एबीपी गंगा ने की पड़तालMore Related News