कश्मीर : श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए कारोबारियों के परिजनों को पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से हटाया
NDTV India
प्रदर्शन कर रहे परिवारजन बुधवार की सुबह से धरने पर बैठे थे और उन्होंने दिन भर प्रदर्शन करने के बाद रात में मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया था. वे मुदासिर और अल्ताफ का शव उन्हें लौटाए जाने की मांग कर रहे थे ताकि उनका उचित तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सके.
पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) के हैदरपोरा एरिया में एक विवादित एनकाउंटर (Encounter at Hyderpora)में मारे गए कारोबारी मुदासिर गुल और अल्ताफ बट के विरोध कर रहे रिश्तेदारों को हटा दिया. मुदासिर और अल्ताफ के परिवार के सदस्यों को मध्यरात्रि के करीब पुलिस ने धरना स्थल से बलपूर्वक हटा दिया, इन्हें पुलिस वाहन में ले जाया गया. प्रदर्शन कर रहे परिवार बुधवार की सुबह से धरने पर बैठे थे और उन्होंने दिन भर प्रदर्शन करने के बाद रात में मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध जताया था. वे मुदासिर और अल्ताफ का शव उन्हें लौटाए जाने की मांग कर रहे थे ताकि उनका उचित तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सके.प्रदर्शनकारियों में कुछ बुजुर्ग भी शामिल थे जिन्होंने न्याय की मांग करते हुए पोस्टर हाथ में लिए हुए थे.