![कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे कम वक्त में साइकिल यात्रा का गिनीज रिकॉर्ड, आदिल की उपलब्धि](https://c.ndtvimg.com/2021-09/k8tbmv28_cyclist-adil-teli_625x300_08_September_21.jpg)
कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे कम वक्त में साइकिल यात्रा का गिनीज रिकॉर्ड, आदिल की उपलब्धि
NDTV India
आदिल ने कहा कि वो विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर की केंद्रशासित प्रदेश की सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसने नई बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को उनके लिए विशेष तौर पर खुलवाया. उनका कहना है कि रास्ते में बहुत सारी मुश्किलें आईं, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने से पहले वो रुके नहीं. आदिल
साइकिलिस्ट आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे तेज साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आदिल का दावा है कि उन्होंने 22 मार्च को यह यात्रा शुरू की थी और सात सितंबर को मंजिल को 6 माह से भी कम समय में छू लिया. आदिल का कहना है कि उसने साइकिल यात्रा शुरू करने के पहले अमृतसर में 6 माह की ट्रेनिंग ली थी, जिससे उसे बड़ा फायदा हुआ. हालांकि उसने साफ कहा है कि उसका मकसद सिर्फ रिकॉर्ड कायम करना नहीं था.More Related News