![कश्मीर: सीआरपीएफ की गोली से मज़दूर की मौत, परिवार ने कहा- जानबूझकर की गई हत्या](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/10/shopian-shahid-ahmad-rather.jpg)
कश्मीर: सीआरपीएफ की गोली से मज़दूर की मौत, परिवार ने कहा- जानबूझकर की गई हत्या
The Wire
शोपियां जिले में हुई इस घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद राथर के रूप में हुई है, जो एक दिहाड़ी मज़दूर थे. सीआरपीएफ ने दावा किया है कि आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी का जवाब देते वक़्त यह वाक़या हुआ. घटना पर घाटी के मुख्यधारा के दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बीते रविवार को आतंकवादियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मारे गए व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद राथर के रूप में हुई है, जो एक दिहाड़ी मजदूर थे.
राथर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अरवानी क्षेत्र के निवासी थे. इस घटना पर कश्मीर घाटी की मुख्यधारा की पार्टियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पुलिस ने बताया, ‘सुबह करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने शोपियां में बाबापोरा में सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के नाका दल पर हमला किया था.’ उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ ने गोलीबारी का जवाब दिया और ‘दोनों ओर से हुई गोलीबारी’ में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मृतक के छोटे भाई जुबैर अहमद राथर ने द वायर से कहा कि सीआरपीएफ ने निशाना बनाकर उनके भाई की हत्या की है.