
कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, रात में हुआ एनकाउंटर
ABP News
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मंगलवार की रात को मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर कार्रवाई की. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. पुलिस ने देर रात बताया कि श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मुठभेड़ हुई है. इसमें पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने आतंकियों का सामना किया.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. इस बारे में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे.