कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों व पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका, तीन घायल
NDTV India
Srinagar Terrorist Attack : आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त दल शाम छह बजे के आसपास ग्रेनेड फेंका. लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे ही फट गया. इसमें तीन लोग घायल हो गए. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की खोज शुरू कर दी है.
कश्मीर में आतंकवादियों ने 48 घंटे का अलर्ट होने के बावजूद हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक के बीच सुरक्षा के मद्देनजर 48 घंटे का यह अलर्ट घोषित किया गया था. लेकिन श्रीनगर के बाबरशाह इलाके में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला (Srinagar Grenade Attack) किया. इसमें कम से कम तीन नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि क्रालखुद पुलिस बाबरशाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के एक संयुक्त दल शाम छह बजे के आसपास ग्रेनेड फेंका. लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे ही फट गया. इसमें तीन लोग घायल हो गए. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की खोज शुरू कर दी है.More Related News