कश्मीर में सात साल के बाद खेले जाएंगे गोल्फ के प्रोफेशनल टूर इवेंट, शेड्यूल का एलान हुआ
ABP News
कश्मीर में सात साल के लंबे वक्त के बाद गोल्फ के प्रोफेशनल टूर इवेंट की वापसी हुई है. पीजीटीआई टूर की कैलेंडर लॉन्च समारोह में विश्व विजेता कप्तान कपिल देव भी शामिल हुए.
सात सालों के बाद कश्मीर में फिर से प्रोफेशनल गोल्फ की वापसी हो रही है. 2014 के बाद पहली बार कश्मीर में भारतीय प्रोफेशनल गोल्फ टूर यानी कि पीजीटीआई इवेंट के आयोजन फिर से किया जाएगा. जम्मू एंड कश्मीर ओपन इस साल सितंबर 15 से 18 तक खेला जाएगा और इसका आयोजन श्रीनगर के रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ क्लब में होने जा रहा है. पिछले दो साल से पीजीटीआई इवेंट्स पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ी है. 2020-21 सीजन में कुल दस इवेंट खत्म होने के बाद कोरोना वायरस महामारी की वजह से करीब 5 महीनों तक पीजीटीआई इवेंट्स को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब पीजीटीआई इवेंट्स की दोबारा शुरुआत करने का फैसला किया गया है. बाकी बचे 10 इवेंट सितंबर से दिसंबर के बीच मे खेले जाएंगे.More Related News