![कश्मीर में संदिग्धों की धरपकड़ और पूछताछ में बड़ा खुलासा, ISI ने आतंक फैलानी के लिए झोंक दी अपनी पूरी ताकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/56089b3f0d2790adafa9761ef9131692_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कश्मीर में संदिग्धों की धरपकड़ और पूछताछ में बड़ा खुलासा, ISI ने आतंक फैलानी के लिए झोंक दी अपनी पूरी ताकत
ABP News
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मौत हुई है. ताजा घटना गुरुवार का है जब श्रीनगर में एक स्कूल के अंदर प्रधानाध्यापिका सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
कश्मीर में सुरक्षाबल संदिग्धों की लगातार धरपकड़ कर रही है. जिन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी की जा सकती है. संदिग्धों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जम्मू कश्मीर में स्थानीय स्तर पर आतंक मचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
आतंक के इस काम का सेहरा जम्मू कश्मीर के स्थानीय आतंकी गुटों को दिया गया है. इन आतंकी गुटों को ज्यादा से ज्यादा काम संगठन में भर्ती हुए नए लोगों के द्वारा कराने को कहा गया है. साथ ही स्थानीय सहानुभूति रखने वालों के यहां इन लोगों को छुपने की सलाह दी गई है.