![कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिजनों से गिरिराज सिंह ने की मुलाकात, कहा- बदला लेंगे, व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/b35cf8b2de9ec3afc778f103212c31b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिजनों से गिरिराज सिंह ने की मुलाकात, कहा- बदला लेंगे, व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान
ABP News
गिरिराज सिंह ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के संवादवाहक के रूप में आतंकी हमले में मारे गए मजदूरों के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं. कश्मीर में जो घटना घटित हुई वह कायरतापूर्ण घटना थी.
अररिया: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को बिहार के अररिया पहुंचे. यहां उन्होंने बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी दाह महादलित टोला निवासी मृतक राजा कुमार के दादी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही पांच लाख रुपये के अनुग्रह राशि का चेक भी दिया. परिजनों से मिलकर उन्होंने कहा कि यह दुख की घड़ी है. पाकिस्तानी से सांठगांठ कर आतंकियों ने मजदूरों की हत्या की है. लेकिन उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समय आने पर इसका बदला लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए मजदूरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत सरकार इस मामले को लेकर काफी संवेदनशील है. उन्होंने मजदूरों के शव को हवाई जहाज से पटना भेजने की व्यवस्था की. वहीं, बिहार सरकार ने पटना से गांव तक शव को पहुंचाया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ रहे सांसद प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कहने पर केंद्रीय मंत्री अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं.